Home » ताइवान में फिर भेजे चीन ने लड़ाकू विमान, ड्रैगन को ताइपे ने दी चेतावनी

ताइवान में फिर भेजे चीन ने लड़ाकू विमान, ड्रैगन को ताइपे ने दी चेतावनी

by Aditya Kumar

ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में 13 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ है जब निकारागुआ ने ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि 13 चीनी विमानों में से दो H-6 बॉम्बर्स और एक Y-8 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन दक्षिण पूर्वी ताइवान के वायु क्षेत्र में बहुत अंदर तक गया। अन्य 10 एयरक्राफ्ट की बात करें तो एक Y-8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान, एक KJ-500 थर्ड जनरेशन एयरबोर्न, छह शेनयांग J-16 और दो चेंगदू J-10 फाइटर जेट्स शामिल थे।

दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोव्यापारखेललाइफ स्टाइलजरा हटकेधर्म-अध्यात्मविज्ञानसम्पादकीयCG-DPREPaperCOVID-19 BREAKING Watch Video: रोते हुए बच्चे को मां इस तरीके से कराया चुप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोदूल्हे का मजेदार वीडियो वायरल, मंडप में किया बेजोड़ डांसबालों की समस्याओं दूर करने के लिए ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल करेअवैध खनन से बने गड्ढे में उतरे तीन बच्चे, अब बाहर आई लाशसाल 2022 कालसर्प योग से शुरू होगा, राहु-केतु से इस बड़े प्रलय की आशंकाCDS हेलिकॉप्टर हादसा: जान गंवाने वाले प्रदीप की कहानी, हफ्ते भर पहले ही आए थे गांवशादी में न बुलाए जाने का दर्द! दीदी के परिवार पर भड़के साधु, कह दी ऐसी बातसेनापति नहीं फौजी संस्थान थे जनरल बिपिन रावतWatch: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सांप का अजीबो-गरीब वीडियो, खुद को कर रहा है निगलने की कोशिशउत्तर प्रदेश की रजनीति में क्यों हाशिए पर पहुंच गए मुसलमान Home/विश्व/ताइवान में फिर भेजे… विश्व ताइवान में फिर भेजे चीन ने लड़ाकू विमान, ड्रैगन को ताइपे ने दी चेतावनी Renuka Sahu11 Dec 2021 11:19 AM x फाइल फोटो ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में 13 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजे हैं। जनता से रिश्ता वेबडेस्क। ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में 13 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ है जब निकारागुआ ने ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि 13 चीनी विमानों में से दो H-6 बॉम्बर्स और एक Y-8 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन दक्षिण पूर्वी ताइवान के वायु क्षेत्र में बहुत अंदर तक गया। अन्य 10 एयरक्राफ्ट की बात करें तो एक Y-8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान, एक KJ-500 थर्ड जनरेशन एयरबोर्न, छह शेनयांग J-16 और दो चेंगदू J-10 फाइटर जेट्स शामिल थे। Also Read – पुलिस ने बरामद की थी 2 साल से ज्‍यादा समय तक गायब मोनालिसा की पेंटिंग, जानें कहां से मिला जवाब में ताइवान ने एक लड़ाकू हवाई गश्ती अभियान चलाया, रेडियो चेतावनी भेजी और चीनी सैन्य बेड़े को ट्रैक करने के लिए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती की। वायु रक्षा पहचान क्षेत्र शुरुआती चेतावनी प्रणाली हैं जो देशों को अपने हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का पता लगाने में मदद करते हैं। बता दें कि चीन लगातार ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में युद्धक विमान भेजता रहा है। पिछले 2 महीने में चीन ने सैंकड़ों एयरक्राफ्ट ताइवान की वायु सीमा में भेजा है। इसे लेकर ताइवान ने चिंता जताई है और बीजिंग को चेतावनी दी है। बता दें कि बीजिंग ताइवान पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है। हालांकि सच ये है कि दोनों पक्ष सात दशक से अधिक वक्त से अलग-अलग शासित हैं।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से एक बैठक के दौरान यह पूछे जाने पर कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है, तो क्या अमेरिका ताइवान की रक्षा करेगा? इसका जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि हां, हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताइवान के रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने ताइवान में चीनी विमानों द्वारा घुसपैठ की रिकॉर्ड संख्या के बाद कहा कि चीन के साथ ताइपे का सैन्य तनाव 40 से अधिक वर्षों में सबसे खराब स्थिति में है।

Share with your Friends

Related Posts