Home » अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध, क्‍या है भारत का स्‍टैंड

अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध, क्‍या है भारत का स्‍टैंड

by Aditya Kumar

अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ वाक युद्ध अब धीरे-धीरे शीत युद्ध की ओर अग्रसर है। अमेरिका के वैश्विक लोकतंत्र और चीन में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओ‍लंप‍िक्‍स को लेकर दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चा खोल दिया है। दोनों देशों की इस कूटनीतिक जंग की आंच दुनिया के अन्‍य मुल्‍कों पर भी पड़ना शुरू हो गई है। खासकर इसका असर एशियाई मुल्‍कों पर तेजी से देखा जा रहा है। आखिर अमेरिका और चीन की भूमिका में भारत का क्‍या स्‍टैंड है ? क्‍या यह कूटनीतिक जंग एक नए शीत युद्ध की दस्‍तक की आहट है ? क्‍या चीन का मकसद दो ध्रुवीय व्‍यवस्‍था कायम करने की ओर संकेत है ? क्‍या है अमेरिका का वैश्विक लोकतंत्र सम्‍मेलन ? इस सम्‍मेलन से चीन और रूस क्‍यों खफा है ? शीतकालीन ओलंपिक्‍स पर क्‍या है अमेरिका का स्‍टैंड ? इन तमाम मसलों पर जानेंगे व‍िशषज्ञ प्रोफेसर हर्ष वी पंत की राय।

Share with your Friends

Related Posts