Home » बल्लेबाज वसीम जाफर ने फिर की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की टांग खिंचाईं

बल्लेबाज वसीम जाफर ने फिर की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की टांग खिंचाईं

by Aditya Kumar

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस का मनोरंजन करने के लिए वह क्रिकेट मैचों को लेकर कई तरह के मीम्स शेयर करते रहते हैं। जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं और वे एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। इन दोनों का एक-दूसरे की खिंचाई करना ट्विटर यूज़र्स को काफी पसंद आता है और एक बार फिर जाफर ने वॉन को ट्रोल करना प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। जाफर ने भारतीय अंडर-19 टीम के वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी और जिस पर माइकल वॉन ने जवाब दिया। इस जवाब पर अब जाफर ने भी पलटवार किया है और इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप जीत का भी मजाक भी उड़ाया है। भारत ने शनिवार को एंटीगा में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है।

इस पर वसीम जाफर ने भी एक मीम के जरिए जबरदस्त अंदाज में वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में इंग्लैंड की जीत मजाक बनाया है। जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फाइनलिस्ट 2016, चैंपियंस 2018, फाइनलिस्ट 2020, चैंपियंस 2022 कुछ चीजें कभी नहीं बदलती माइकल वॉन।’ जाफर के इस ट्वीट पर माइकल वॉन ने भी तंज कसते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छे वसीम शायद यह आपकी सीनियर टीम को चुभेगा।’

Share with your Friends

Related Posts