Home » पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से ही करेंगे वर्चुअल रैली संबोधन

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से ही करेंगे वर्चुअल रैली संबोधन

by Aditya Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज पहली चुनाव रैली होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली के जरिए लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब 18 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। हर जगह बड़ी LED स्क्रीन लगाकर एक-एक हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। 5 जनवरी को पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक के बाद वह दिल्ली से ही रैली को संबोधित करेंगे। 9 फरवरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली होगी। जिसमें वह जालंधर, कपूरथला और बठिंडा लोकसभा की विधानसभा सीटों में संबोधित करेंगे। बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की रैलियां होंगी। 11 फरवरी के बाद राजनीतिक रैलियों से रोक हट जाती है तो पीएम पंजाब आकर रैली को संबोधित करेंगे। इन सभी जिलों में शहरी सीटें हैं, पंजाब में भाजपा ज्यादातर शहरी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Share with your Friends

Related Posts