Home » शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त, निफ्टी 17400 पर पहुंचा

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त, निफ्टी 17400 पर पहुंचा

by Aditya Kumar

बुधवार को शेयर बाजार बढ़त लेते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक उछलकर खुला और फिलहाल 419 अंक की तेजी के साथ 58,228 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इंडेक्स निफ्टी ने 125 अंकों की जबरदस्त उछाल लेते हुए 17,392 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 187 अंक की तेजी लेकर 57,808 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 53 अंकों की बढ़त लेते हुए 17,266 के स्तर पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते दिन 480 अंक तक टूटा था।

बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर गिरावट में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आए और अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 1024 अंक फिसलकर 58 हजार के नीचे आकर 57,621 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 303 अंकों की गिरावट के साथ 17,300 से नीचे आकर 17,213 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share with your Friends

Related Posts