Home » सातवीं बार बढ़े जेट फ्यूल के दाम

सातवीं बार बढ़े जेट फ्यूल के दाम

by Aditya Kumar

जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से एटीएफ के दाम में दो फीसदी का इजाफा कर दिया है। इससे पहले 16 मार्च को विमान ईंधन के दाम में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

हवाई सफर करने वाले यात्रियों का सफर और महंगा होने वाला है। दरअसल, जिस तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में इजाफा हो रहा है, उसी तेजी के साथ विमान ईंधन (जेट फ्यूल) के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि इस साल अब तक सात बार एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है।

ऑल टाइम हाई पर पहुंची कीमत

विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है और शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसके बाद जेट फ्यूल की कीमत 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले यह 1,10,066 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

Share with your Friends

Related Posts