Home » इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 करोड़ रुपये की 3.980Kg हेरोइन जब्त

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 करोड़ रुपये की 3.980Kg हेरोइन जब्त

by Aditya Kumar

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 करोड़ रुपये कीमत की 3.980 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को अरेस्ट किया गया है। आरोपी इस हेरोइन को सूटकेस की केवटी में छिपा कर लाया गया था। उससे पूछताछ जारी है और इस केस में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है।

आज ही IRS अफसर अमित फक्कड़ गावटे को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नया जोनल डायरेक्टर बनाया गया है। उन पर आर्यन समेत कई हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस को सुलझाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को समीर वानखेड़े का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आईआरएस ऑफिसर विजेंद्र सिंह के पास इसका अतिरिक्त प्रभार था। अमित फक्कड़ गावटे 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं। अभी उनके पास एनसीबी बैंगलोर और एनसीबी चेन्नई का अतिरिक्त प्रभार है। वह 31 मई तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में बैंगलोर जोनल यूनिट की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। इसके बाद मुंबई आएंगे और यहां का कार्यभार लेंगे।

Share with your Friends

Related Posts