Home » शेयर बाजार में सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17000 के नीचे

शेयर बाजार में सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 17000 के नीचे

by Aditya Kumar

पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का असर देखने को मिला और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक या 1.24 फीसदी फिसलकर 56, 486 के स्तर पर खुला, जबकि नेशननल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 226 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

बाजार खुलने के साथ लगभग 737 शेयरों में तेजी आई है, 1553 शेयरों में गिरावट आई है और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी प्रमुख लाभ वाले शेयरों में से थे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले।

Share with your Friends

Related Posts