*नगर निगम दुर्ग में मुख्यमंत्री मितान योजना से संबंधित जानकारी प्रदाय करने हेतु कार्यशाला का आयोजन*
*कार्यशाला में विधायक, महापौर, पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, आयुक्त, सभापति एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग*
दुर्ग 07 मई 2022 ! शासन की अति महत्वकांक्षी योजना के सफल संचालन व जनता को सुलभ सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर इस योजना का लाभ जनता तक कैसे पहुंचे योजना को प्रचार-प्रसार कर अंतिम छोर तक निवासरत् आम जनता तक पहुंचाने आज नगर निगम के डाटा सेंटर सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में शहर विधायक, महापौर, पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, सभापति, पूर्व महापौर, पार्षद व जागरूक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधित्व स्वच्छता वार्ड एम्बेसेडर शामिल हुए । मुख्यमंत्री मितान योजना के संदर्भ में निगम आयुक्त हरेश मंडावी, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने विस्तृत जानकारियां दी । उन्होने योजना के संबंध में बताया कि इस योजना से लोगो को घर पहुंच सेवा के तहत् शासकीय योजनाओ का लाभ आम जनता को मिलेगा । इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए दो मितान की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है, जो घर पहुंच सेवा देंगे । जरूरतमंद नागरिको को सेवा का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर काॅल करना होगा तत्पश्चात् जिस सेवा का लाभ लेना चाहते है समस्त दस्तावेज मितान स्वयं उनके निवास पहुंचकर प्राप्त करेंगे व प्रमाण पत्र बनाकर शीघ्र ही आवेदको को प्रदान कर दिया जायेगा । इन सेवाओ के लिए आम जनता को महज 50 रूपये मात्र जो शासन द्वारा निर्धारित है सेवा शुल्क के रूप में प्रदान करना होगा । मितान योजना के तहत् निगम से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, दुकान एवं स्थापना पंजीयन/गुमास्ता लायसेंस एवं अन्य विभागों से संबंधित मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नकल भूमि दतावेज एवं भूमि जानकारी जैसे प्रमाण पत्रों का मितान के माध्यम से घर पहुंच सेवा का लाभ नगरिकगण ले सकेगे ।
कार्यशाला को विधायक अरूण वोरा जी ने संबोधित कर शासन की जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना के संबंध में बताया कि दैनिक जीवन से संबंधित प्रमाण पत्रो को बनवाने के लिए आम नागरिक को महिनोभर बीत जाते थे वह अब त्वरित मिल जा रहा है । मितान योजना के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियो आम नागरिक को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है । इस योजना के शुरूवात के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
महापौर धीरज बाकलीवाल जी ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत् मितानो के माध्यम से 13 प्रकार की सेवाये जोकि आम नागरिको को प्रदाय किया जा रहा है । जिससे आम नागरिको को अनावश्यक शासकीय कार्यलयो का चक्कर नही लगाना पड़ेगा । सरकारी योजना का लाभ मितान योजना के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त होगा । इस योजना के प्रारम्भ होते ही नगर निगम दुर्ग के द्वारा आम नागरिको को इसकी लाभ मिलना शुरू हो गया है ।
छ0ग0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर0एन वर्मा जी ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहां कि मुख्यमंत्री मितान योजना को लागू करने का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री का यह है कि आम नगरिको को ईधर-उधर भटकना न पड़े उन्हे घर पहुंचकर सरकारी सेवाओ का लाभ मितान योजना के माध्यम से प्राप्त हो सके ।
सभापति राजेश यादव जी ने कहा कि प्रथम दिन ही प्रथम प्रमाण पत्र नगर निगम दुर्ग द्वारा प्रदान किये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी ट्वीट कर सभी को इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है मै नगर निगम प्रशासन को बधाई देता हुँ । एम0आई0सी0 सदस्यों, पार्षदगणो एवं एल्डरमैन एवं समाजसेवी संगठन के लोगो ने भी इस योजना को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए करगार बताया । कार्यशाला में माननीय विधायक महोदय अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर0एन0 वर्मा, आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर गया पटेल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्ग, एम0आई0सी0 सदस्य, अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, मनदीप भाटिया, अनूप कुमार चंदानिया, पार्षदगण राजकुमार नारायणी, अजय वर्मा, मनीष साहू, विजेन्द्र भारद्वाज, खिलावन मटियारा, शिवेन्द्र परिहार, उषा ठाकुर, नजहत परवीन, नीता जैन, प्रकाश जोशी, कमल देवांगन, सतीष देवांगन, गायत्री साहू, काशीराम रात्रे, अमीत देवांगन, श्रीमती चमेली साहू, निर्मला साहू, कु0 श्रद्धा सोनी, शशि बाई साहू, ज्ञानदास बंजारे, हेमेश्वरी निषाद, श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू, एल्डरमैनगण रत्ना नामदेव, कृष्णा देवांगन, देव सिन्हा, मनीष यादव सहित सभी पार्षदगण जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी संगठन एवं अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यशाला में उपस्थित हुए ।
जनसंपर्क अधिकारी,
नगर पालिक निगम, दुर्ग