*-मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का महापौर ने किया निरीक्षण,हितग्रहियो ने इस योजना की जमकर तारीफ:*
*- स्वास्थ्य शिविर में महापौर एव सभापति ने स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच कराई,इस योजना की प्रसंशा की:*
*-स्वास्थ्य शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है,हितग्रहियो ने कहा रिपोर्ट के लिए इंतजार की आवश्यकता नही है,तत्काल रिपोर्ट मिल जाती है:*
दुर्ग/ 11 मई!आज नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव,एमआईसी अब्दुल गनी,संजय कोहले,ऋषभ जैन,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,अजय गुप्ता,नोडल अधिकारी जावेद अली,शेखर वर्मा और विकास यादव के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने तिलक स्कूल, शिक्षक नगर में पहुचकर महापौर ने हितग्राहियो से बात की हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस योजना की जमकर तारीफ करते हुए कहा मोबाइल यूनिट में जांच व इलाज की रिपोर्ट के लिए इंतज़ार नही करना पड़ता है तुरन्त रिपोर्ट मिल जाती है,निशुल्क इलाज, जांच हो जाता है। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक की तथा किस प्रकार की दवाइयों का वितरण अधिक किया जा रहा है उसकी जानकारी ली!उन्होंने लैब परीक्षण के उपरांत जितनी शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध हो कराने को कहा ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके और शीघ्र उपचार भी हो सके व समय पर दवाइयां भी दी जा सके! इससे मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सीय स्टॉफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में मौजूद होवे!स्वास्थ्य शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है!रिपोर्ट के लिए इंतजार की आवश्यकता नहीं, स्वास्थ्य शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स ब्लड ग्रुपिंग एवं अन्य आवश्यक जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने के उपरांत कुछ ही समय में मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है! रक्त परीक्षण उपरांत बहुत अधिक समय तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है! उल्लेखनीय है कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध है! जो लैब में टेस्ट कर इसकी रिपोर्ट मरीजों को शीघ्र उपलब्ध करने का कार्य कर रहे है!124000 लोगों ने अब तक कराया इलाज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 124000 लोगों ने अपना इलाज कराया है! निगम दुर्ग में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के स्लम क्षेत्र में संचालित हो रही है! प्रतिदिन अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रातः से पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ ले रहे हैं! शिविर का समय प्रातः 8:00 से 3:00 बजे तक नियत किया गया है! स्वास्थ्य शिविर में 21377 ने लैब टेस्ट कराया है! शिविर में हिमोग्लोबिन, पेशाब, बीपी, शुगर एवं अन्य तरह की जांच शामिल है! 106840 मरीजों ने शिविर में निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है एवं लाभविन्त मरीज! निरीक्षण के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सक स्टॉफ मौजूद रहे/जनसंपर्क विभाग!राजू बक्शी