Home » *वन होम वन ट्री के तहत शहर में छाई हरियाली, महापौर नीरज पाल ने रोपित किए पौधे, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने पौधे किए वितरण, घरों तक पहुंचे पौधे इसलिए मुख्य कार्यालय में वितरण के लिए लगाया गया स्टॉल, प्रत्येक जोन क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

*वन होम वन ट्री के तहत शहर में छाई हरियाली, महापौर नीरज पाल ने रोपित किए पौधे, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने पौधे किए वितरण, घरों तक पहुंचे पौधे इसलिए मुख्य कार्यालय में वितरण के लिए लगाया गया स्टॉल, प्रत्येक जोन क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

by Aditya Kumar

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 6 जुलाई 2022
स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

*वन होम वन ट्री के तहत शहर में छाई हरियाली, महापौर नीरज पाल ने रोपित किए पौधे, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने पौधे किए वितरण, घरों तक पहुंचे पौधे इसलिए मुख्य कार्यालय में वितरण के लिए लगाया गया स्टॉल, प्रत्येक जोन क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*


भिलाई नगर/ 6 जुलाई दिन बुधवार को आज वन होम वन ट्री अभियान के तहत समस्त जोन क्षेत्रों के माध्यम से पौधों का वितरण किया गया। घरों तक पौधे पहुंचाने के लिए सभी जोन से पौधों की व्यवस्था निगम प्रशासन ने की थी। इसी के तहत निगम मुख्य कार्यालय में भी पौधे वितरण के लिए स्टॉल लगाकर निःशुल्क पौधा दिया गया। वितरण के लिए बदाम, आंवला, नीम, करंज, कदंब, कटहल, आम, पुत्रजीवा जैसे छायादार एवं फलदार पौधे प्रदान किए गए। नगर निगम के मुख्य कार्यालय के स्टॉल से महापौर नीरज पाल, नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने शहरवासियों को पौधों का वितरण अपने हाथों से किया और पौधे लगाकर इसे सहेजने की अपील की। वन होम वन ट्री के तहत निगम के समस्त जोन क्षेत्र में भी पौधे रोपित किए गए। वहीं जनप्रतिनिधियों की भी बढ़-चढ़कर भागीदारी रही। इसी के तहत पथ वृक्षारोपण को भी आज प्रारंभ किया गया। पथ वृक्षारोपण के तहत कुरूद शासकीय स्कूल के सामने से सड़क के किनारे महापौर नीरज पाल, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी एकांश बंछोर, पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी नेहा साहू, वैशाली नगर, निगम जोन कार्यालय के जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, महापौर परिषद के सदस्य आदित्य सिंह, पार्षद अभिषेक मिश्रा, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, सहायक अभियंता आर एस राजपूत ने पौधे रोपित किए। पथ वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम निगम द्वारा किया गया। इधर महापौर ने स्कूली बच्चों एवं स्टाफ के साथ मिलकर भी पौधे रोपित किए। महापौर के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को अपने घरों में लगाने के लिए सभी को पौधे वितरण किया गया। शहर में हरियाली लाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का वितरण तथा पौधे रोपित किए गए तथा इसकी सुरक्षा एवं इसे सहेजने की अपील सभी से की गई।
जनसंपर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts