विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी के पांच राज्यों के अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंपा था, उनमें से चार राज्यों को नया अध्यक्ष मिल गया, लेकिन महासचिव प्रियंका गांधी अपने प्रभार वाले राज्य का अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही हैं। कांग्रेस नेतृत्व 115 दिनों के बाद भी यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं दे पाया है। विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी के पांच राज्यों के अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंपा था, उनमें से चार राज्यों को नया अध्यक्ष मिल गया, लेकिन महासचिव प्रियंका गांधी अपने प्रभार वाले राज्य का अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही हैं। प्रियंका ने भी अब मान लिया है कि जिस फार्मूले से उन्होंने यूपी में संगठन का ताना बाना बुनना चाहा था और उम्र का बैरियर लगाकर नई शुरुआत की कोशिश की, वह पूरी तरह फेल हुई।
previous post