Home » *-दुर्ग:पूर्व निगमायुक्त ने अंतिम दिन गौठान पहुँचकर विदा लिया,विधायक,महापौर, सभापति एवं सफाई यूनियन ने विदाई दी :*

*-दुर्ग:पूर्व निगमायुक्त ने अंतिम दिन गौठान पहुँचकर विदा लिया,विधायक,महापौर, सभापति एवं सफाई यूनियन ने विदाई दी :*

by Aditya Kumar

*-दुर्ग:पूर्व निगमायुक्त ने अंतिम दिन गौठान पहुँचकर विदा लिया,विधायक,महापौर, सभापति एवं सफाई यूनियन ने विदाई दी :*

*दुर्ग को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना लक्ष्य था जिसमे दुर्गवासियों के सहयोग से सफल रहा*

*दुर्गवासियो के स्नेह को भूलना मुश्किल – हरेश मंडावी*

दुर्ग/ 07 जुलाई।डाटा सेंटर सभागार कक्ष में विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव एवं अखिल भारतीय सफाई सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेंड यूनियन के द्वारा पूर्व आयुक्त एवं रायपुर में नव पदस्थ संयुक्त कलेक्टर हरेश मंडावी का बिदाई समारोह आयोजित किया गया।आयुक्त हरेश मंडावी ने अपने 15 माह के कार्यकाल को याद किया और अंतिम दिन गौठान पहुँचकर विदा लिया,उन्होंने गोकुल नगर पुलगांव स्थित गौठान,ठगड़ा बांध एवं दादा-दादी नाना-नानी पार्क पहुँचकर इंजीनियरों के साथ पहुँचकर दुर्ग निगम क्षेत्र से अंतिम विदा ली। पूर्व आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा 15 महीने के दुर्ग नगर निगम के कार्यकाल में सभी का सहयोग मुझे हर मिनट प्राप्त होता रहा है। प्रथम लक्ष्य दुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाना था इसीलिए स्वच्छता पर पूरा फोकस कर कार्य किया जिसका परिणाम सीआईआई अवार्ड में देश में प्रथम, 17 वा रैंक 3 स्टार मिला जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार पूरी टीम ने ज्यादा मेहनत किया है जिससे 100% 5 स्टार मिलेगा।विंडो की सराहना तो देश के प्रमुख सचिव ने किया । पूर्व आयुक्त व संयुक्त कलेक्टर हरेश मंडावी ने कहा दूसरी प्राथमिकता गौठान को मॉडल गौठन विकसित करने का था क्योंकि शासन की यह फ्लैगशिप स्कीम है जिसमे जब मैं आया था तो केवल एक गौवंश रखने का केंद्र था जो बारिश के दौरान कीचड़ से पट जाता था। उसमे मछली पालन,मुर्गी पालन, बतख पालन,अदरक हल्दी खेती, गौ मूत्र, पेवर ब्लॉक, जैसे आजीविका वृद्धि में काफी काम किया गया। तालाब के कटने से पूरा गौठन बहने की संभावना थी जिसमे पुराने बोल्डर को रिटेनिंग वॉल बनाया गया। एक माह बाद यह गौठान मॉडल बन जायेगा।इसके अलावा गोबर खरीदी में मेरे आने से पहले 1500 क्विंटल गोबर बहने के बाद सफाई दीदी के द्वारा से कहीं ज्यादा वर्मी बनाकर यह सिद्ध किया गया कि कठिन काम को कैसे टीम वर्क से किया जाए। इसके अलावा ठगड़ा बांध पूरा नही करने का मलाल रहेगा परंतु इसमें मध्य में आइलैंड और ब्रिज बनाने का मेरा निर्णय भविष्य में सबसे आकर्षक का केंद्र होगा। अमृत मिशन प्रथम फेस को सभी निगमों में सबसे पहले चालू करवाने में भी काफी मेहनत किया गया ।इसके अलावा राजस्व शाखा को अपग्रेड, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सभी जमीन का निगम के नाम से आबंटन, दादा दादी पार्क रेनोवेशन ,बस स्टैंड रेनोवेशन, इंदिरा मार्केट और ब्यूटीफिकेशन अलग अलग वार्ड में, शंकर नाला शहर का पूर्ण, PMAY में किरायेदार के आवेदन हेतु प्लानिंग, लेखा शाखा में रिकॉर्ड संधारण आदि अनेक ऐसे कार्य किए गए जो लोक हित और निगम हित में रहे। छ ग सरकार की महत्वपूर्ण स्कीम धनवंतरी छगत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट दुकान में से एक है इसका फ़ोटो तो छग शासन के सरकारी कैलेंडर में भी आया था,मितान योजना में सबसे पहला प्रमाण पत्र हमने ही वितरण किया।कुल मिलाकर सभी योजना में निगम का काफी अच्छा काम रहा मेरे कार्यकाल में ।इसमें निगम के एक बड़े अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी का योगदान रहा है, विदाई कार्यक्रम के अवसर पर ऍम आई सी सदस्य अब्दुल गनी,मनदीप सिंह भाटिया, स्वास्थ अधिकारी गिरीश दीवान, जावेद अली संघ प्रदेश अध्यक्ष रिक्की समुंद्रे शहर अध्यक्ष संतोष सामसुखा, मोहन दिप, राकेश रक़्शेल हितेश सुवाडोर दीवान रगड़े खगेश देवांगन शरद गुप्ता ललित धर्मकार लव रगड़े करण करोसिया एवं स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारी गण के द्वारा फल साल एवं सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया गया व बिदाई दी गई।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts