Home » *आयुक्त के निर्देश पर हुई करवाई पानी का मोल नही समंझने वालो का नल कनेक्शन काटा – पहले दे रहे समंझाईश*

*आयुक्त के निर्देश पर हुई करवाई पानी का मोल नही समंझने वालो का नल कनेक्शन काटा – पहले दे रहे समंझाईश*

by Aditya Kumar

 

0 आयुक्त के निर्देश पर हुई करवाई

पानी का मोल नही समंझने वालो का नल कनेक्शन काटा

– पहले दे रहे समंझाईश

रिसाली
नगर पालिक निगम क्षेत्र में पानी की कद्र नही करने वालो से सख्ती से निपटा जा रहा है। आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर नेवई क्षेत्र के आधा दर्जन नल कनेक्शन काटा गया। वही निगम अधिकारियों ने दबिश के दौरान दर्जन भर नागरिकों को पेय जल को व्यर्थ बहाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
बारिश के मौसम आने के बाद भी नेवई और स्टेशन मरोदा क्षेत्र मे टैंकर से जल आपूर्ति की जा रही है। वही दूसरी ओर कई लोग ऐसे है जिन्होंने निगम के नल कनेक्शन लेकर उसे खुला छोड़ दिया है। पानी व्यर्थ बहते रहता है। पानी की बर्बादी रोकने आयुक्त ने उप अभियंता अखिलेश गुप्ता व गोपाल सिन्हा के नेतृत्व वाली टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य निरीक्षण के दौरान पहले नल में टोटी लगाने और पानी का उपयोग नही करने पर नल को बंद कर रखने की चेतावनी दे रहे है। दोबारा जांच में खुला नल होने और पानी व्यर्थ बहने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है।

छह कनेक्शन काटे गए
समंझाइस का असर नही होने पर अधिकारियों ने नेवई क्षेत्र वार्ड 33 के दिनेश यादव, सुनील यादव , सोन बती , संजू यादव व लक्ष्मी चंद के निवास में लगे नल कनेक्शन को काटा गया।

दोबारा जमा करनी होगी राशि
निगम के अधिकारियों ने बताया कि नल कनेक्शन को दोबारा जोड़ने पर नए सिरे से औपचारिकता पूरी करनी होगी। बकाया जल कर जमा करना होगा और नए कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर निर्धारित राशि जमा करनी होगी

Share with your Friends

Related Posts