Home » *शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति हो रही तैयार, छावनी में लगेगी प्रतिमा* *विधायक देवेंद्र की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा, मेयर नीरज पाल ने किया निरीक्षण*

*शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति हो रही तैयार, छावनी में लगेगी प्रतिमा* *विधायक देवेंद्र की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा, मेयर नीरज पाल ने किया निरीक्षण*

by Aditya Kumar

*शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति हो रही तैयार, छावनी में लगेगी प्रतिमा*

*विधायक देवेंद्र की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा, मेयर नीरज पाल ने किया निरीक्षण*

भिलाई। नगर निगम भिलाई के हृदय स्थल में वीर शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके लिए शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा बनाई जा रही है। बेहद ही सुंदर और आकर्षक प्रतिमा बनवाया जा रहा है। जिसका आज भिलाई के महापौर नीरज पाल ने निरीक्षण किया।

महापौर नीरज पाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के हृदय स्थल पर शहीद वीर चुम्मन यादव की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। घोषणा के बाद से मूर्ति का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं।

महापौर नीरज पाल ने बताया कि मूर्ति की स्थापना इसलिए की जा रही है ताकि भिलाईवासी और हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे भिलाई के भारतमाता के इस वीर सपूत जिसने मातृ भूमि ने लिए अपनी प्राणों की आहूति दे दी उसकी कुरबानी को कभी भूल ना पाए। शहीद की शहादत को भिलाईवासी हमेशा याद रखे। साथ ही शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति हमारे शहर के युवाओं में देश भक्ति जगाएगी।

इस प्रतिमा को देखकर हमारे युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों की याद दिलाता रहेगा। महापौर नीरज पाल ने बताया कि चुम्मन यादव कारगिल के युद्ध में दुष्मनों के छक्के छूड़ा दिए थे। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए जमकर दुष्मनों का सामना किया और अपने अंतिम सांसों तक लड़ते रहे और खुद काे कुरबान कर दिया।

बाॅक्स

*वार्डवासियों की मांग होगी जल्द पूरी*

शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति लगाने के लिए की मांग वार्डवासियों ने की थी।सबसे पहले वार्डवासियों ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समक्ष अपनी बात रखी थी। तब विधायक देवेंद्र यादव ने आश्वासन दिया था कि वे जल्द पहल करेंगे। इसके बाद जब सीएम भूपेश बघेल भिलाई आए तब वार्डवासियों की मांग को विधायक देवेंद्र यादव ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ रखा और मांग की। जिस पर स्वयं सीएम श्री भूपेश बघेल ने मंच से घोषणा की थी कि शहीद की शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता है और जल्द ही उनके सम्मान में एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा स्थापित होने से एक ओर जहां वार्डवासियों की मांग पूरी होगी, वहीं दूसरी ओर शहीद को सम्मान मिलेगा।

Share with your Friends

Related Posts