Home » *नेशनल हाईवे सहित अंदरुनी क्षेत्रों से भी पकड़े जा रहे आवारा पशु, टाउनशिप में भी चला पशुओं को पकड़ने का अभियान, 1 माह में 395 आवारा पशुओं को पकड़ चुकी है टीम*

*नेशनल हाईवे सहित अंदरुनी क्षेत्रों से भी पकड़े जा रहे आवारा पशु, टाउनशिप में भी चला पशुओं को पकड़ने का अभियान, 1 माह में 395 आवारा पशुओं को पकड़ चुकी है टीम*

by Aditya Kumar

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 16 अगस्त 2022
स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

*नेशनल हाईवे सहित अंदरुनी क्षेत्रों से भी पकड़े जा रहे आवारा पशु, टाउनशिप में भी चला पशुओं को पकड़ने का अभियान, 1 माह में 395 आवारा पशुओं को पकड़ चुकी है टीम*

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों में भी रोका छेका अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही लगातार जारी है। अब तक 395 नग आवारा पशुओं को 1.5 महीने में पकड़ा जा चुका है। ऐसे मवेशियों को पकड़कर कोसानगर गौठान में रखा जा रहा है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर निगम की विशेष टीम आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए बनाई गई है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी नोडल अधिकारी के निर्देश पर लगातार आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टीम कॉउ केचर लेकर सड़कों पर दल बल के साथ निकल रही है। आज टाउनशिप क्षेत्र में भी पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। साथ ही गदा चौक, अवंती बाई चौक, कुरूद रोड, गौशाला, आकाशगंगा, शांति नगर, वैशाली नगर, पावर हाउस फल मंडी आदि स्थानों से भी आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गई। टोल फ्री नंबर 1100 में भी संपर्क करके आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही सालभर की जाती रही है। वर्षा ऋतु में खासकर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान वृहद होता है। निगम ने 6 जुलाई से महा अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया था तब से नियमित रूप से भिलाई शहर से आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आवारा पशुओं के चलते दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए आवारा पशुओं को पकड़ने का वृहद अभियान नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा किया जा रहा है। जगह-जगह बैठे हुए आवारा पशुओं को पकड़ कर उचित स्थान पर रखा जा रहा है
जनसंपर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts