Home » बड़ी कार्रवाई 182 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले में

बड़ी कार्रवाई 182 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले में

by Aditya Kumar

1,075 करोड़ रुपये के फर्जी चालानों के आधार पर 182 करोड़ रुपये के नकली आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का अवैध रूप से लाभ उठाने और उपयोग करने के मामले में सीजीएसटी नवी मुंबई के अधिकारियों ने रोबोस्टील ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई सीजीएसटी के अधिकारियों ने रोबोस्टील ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी 1,075 करोड़ रुपये के फर्जी चालानों के आधार पर 182 करोड़ रुपये के नकली आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का अवैध रूप से लाभ उठाने और उपयोग करने के मामले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं इसी तरह के एक अन्य मामले में सीजीएसटी मुंबई साउथ के अधिकारियों ने 27.80 रुपये के फेक आईटीसी के मामले में टेक्नो सेटकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपित ने 142 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस इश्यू कर आईटीसी का लाभ लिया गया। आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share with your Friends

Related Posts