*-गणेश विसर्जन को लेकर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सौपे गए दायित्व अधिकारियों के साथ शिवनाथ नदी का किया निरीक्षण:*
*-शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास,वार्ड 35 हथियारिन तालाब,वार्ड 07 लुचकि तालाब,वार्ड 29 सतरुमा तालाब,वार्ड 34 बांधा तालाब, वार्ड 15 शक्ति नगर,वार्ड 19 तालाब,पुजेरी तालाब वार्ड 52 शीतला तालाब एवं वार्ड 23 रेवा तालाबो में होगा गणेश विसर्जन:*
*-जल श्रोत प्रदूषित ना हो इसलिए फुल एवं पूजा सामग्री के लिए अस्थायी कुंड की व्यवस्था:*
दुर्ग/ 9 सितम्बर।नगर पालिक निगम ने गणेश विसर्जन के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। 9 व 10 सितम्बर को गणेश जी की प्रतिमा विर्सजन हेतु आयुक्त प्रकाश सर्वे ने विर्सजन स्थल पर समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। गणेश विसर्जन को लेकर आज सुबह आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सौपे गए दायित्व अधिकारियों के साथ शिवनाथ नदी का किया निरीक्षण गणेश विर्सजन हेतु वार्ड क्रमांक – 55 पुलगांव शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास,वार्ड 35 हथियारिन तालाब,वार्ड 7 लुचकि तालाब,वार्ड 29 सतरुमा तालाब,वार्ड 34 बांधा तालाब, वार्ड 15 शक्ति नगर,वार्ड 19 तालाब,पुजेरी तालाब वार्ड 52 शीतला तालाब एवं वार्ड 23 रेवा तालाबो को चिन्हित किया गया है। इन तीन स्थानों के अतिरिक्त शहर के अन्य तालाबो पर मुर्ति विर्सजन प्रतिबंधित है।इस हेतु इन तीनो स्थानो पर फुल एवं पुजा सामग्री के विर्सजन हेतु अलग से अस्थायी कुंड बनाया जा रहा है।जिससे जल श्रोत दुषित न हो।तीनो स्थान पर आवष्यक व्यवस्था हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम बनाई है। टीम के द्वारा विसर्जन स्थल पर पहुच मार्ग पर समतलीकरण अस्थाई कुंड का निर्माण, वाटर प्रुफ शामियाना कुर्सी टेबल, सफाई सफाई, डस्टबीन, चिन्हित स्थलों पर मूर्ति विसर्जन नाव, गोताखोर और मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जावेगी। निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने शिवनाथ में अधिकारियों के साथ पहुँचकर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दिए आवश्यक निर्देश।
*-व्यवस्था में न रहे कोई कमी:*
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए कहा कि विसर्जन स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर ली जाए, नगर निगम से समन्वय स्थापित कर बैरिकेडिंग और गोताखोरों को विसर्जन के समय नदियों, कुंडों और सरोवरों में उतारा जाए। बल की भी तैनाती की जाए। विसर्जन के दौरान पुलिस बल एक्टिव मोड़ में रहेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, सहायक अभियंता आरके जैन,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,कर्मशाला अधीक्षण व सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, थानसिंग यादव,शिवशर्मा शोएब अहमद सहित निगम कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें विसर्जन कराने तक की जिम्मेदारी दी गई है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी