Home » मंगोलियाई पहलवान से हार पर हुई आलोचना से विनेश फोगाट निराश

मंगोलियाई पहलवान से हार पर हुई आलोचना से विनेश फोगाट निराश

by Aditya Kumar

विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने दो पदक अपने नाम किए हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के 12 पहलवानों ने भाग लिया था और सभी ने पदक जीते थे, लेकिन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, रेपचेज राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।क्वालिफाइंग राउंड में विनेश को मंगोलिया की खुलन बटखुयाग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच वह 0-7 के अंतर से हार गई थीं। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। अब विनेश ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह एथलीट हैं, रोबोट नहीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से लगातार मेहनत करते रहने के लिए कहा है, ताकि आलोचना की यह परंपरा खत्म हो सके।

Share with your Friends

Related Posts