*गोकुल नगर वार्ड 55 पुलगांव दुर्ग स्थित गौठान मे की जा रही है खानापूर्ति गाय भूख से मर रही है जिला प्रशासन दोषियों पर करें कार्यवाही*श्रीराव*
*समाज सेवी वी वायकुंठ राव एवं गौसेवक के के सिंघल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौठानों का निर्माण कर मवेशियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने की जो योजना जारी की है उस पर छत्तीसगढ़ शासन करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं लेकिन शासन के योजना अनुसार मवेशियों को चारे पानी और उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण पशु मर जा रहे है गोकुल नगर वार्ड 55 पुलगांव दुर्ग के गौठान की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है जहाँ लगभग250 मवेशी है लेकिन संचालित समिति के पास ना तो समुचित चारे,पानी की व्यवस्था है और ना ही बीमार गायोँ के उपचार हेतु कोई चिकित्सा व्यवस्था है जिसके कारण एक ही दिन मे चार मृत गाय गौठान मे पाये गये पूछे जाने पर संचालित एंजेसी का कहना है कि हमें शासन मदद नहीं कर रही हैं जिला प्रशासन तत्काल गौठान में मवेशियों के लिए समुचित व्यवस्था कर दोषियों पर कार्यवाही करें*