Home » दंतेवाड़ा जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम बेंगपाल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

दंतेवाड़ा जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम बेंगपाल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

by Aditya Kumar

दंतेवाड़ा, जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार अंदरूनी ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में भी विभाग के द्वारा पहुंचविहीन ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर उन पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर एवं विभाग की योजनाओं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमियापाल के आश्रित ग्राम बेंगपाल में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विभाग के द्वारा 22 चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। रास्ता कठिन होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को लगभग 10 किलोमीटर पैदल एवं पहाडि़यों का रास्ता तय कर बेंगपाल पहुंचना पड़ा। विभाग द्वारा लगातार ऐसे ग्रामों में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है।  380 आबादी वाले इस गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगभग 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सभी लोगों का मलेरिया की भी जांच की गई लक्षण वाले मरीजों की लैब जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण, मच्छरदानी का वितरण तथा स्वास्थ्य शिक्षा भी दिया गया। दो कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी भेजने के लिए परिजनों को जानकारी दी गई। इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दल को देखकर गांव वालों के चेहरों में खुशी नजर आयी। आने वाले दिनों में विभाग के द्वारा ऐसे ही और स्वास्थ्य के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts