Home » फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद बाजार में गिरावट

फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद बाजार में गिरावट

by admin

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चाैथी बार ब्याज दरोंं में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। फेड ने साथ ही यह भी कहा है कि ब्याज दरों में वृद्धि अभी जारी रहेगी। फेडरल रिजर्व के इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी कमजोरी के साथ 18000 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया। सेंसेक्स गुरुवार को 394 अंकों की गिरावट के साथ 60511 के स्तर पर और निफ्टी 114 अंकों की गिरावट के साथ 17968 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में रिलेक्सो के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट जबकि कर्नाटका बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है। उससे पहले अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 75-बेसिस पॉइंट तक बढ़ाने का फैसला लिया इसके असर से प्रमुख सूचकांक गुरुवार को कमजोरी के साथ खुले।बाजार में बैंकिंग, वित्तीय और आईटी शेयरों में गिरावट दिखी। शुरुआती सेशन में बीएसई सेंसेक्स 315 अंक या 0.52% की गिरावट के साथ 60,590 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 85 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 17,997 पर कारोबार कर रहा था।

Share with your Friends

Related Posts