Home » किसान समृद्ध योजना से कृषक योगेश हुआ समृद्ध

किसान समृद्ध योजना से कृषक योगेश हुआ समृद्ध

by admin

बेमेतरा, छ.ग. शासन द्वारा संचालित राज्य पोषित किसान समृद्धि योजना से निश्चित रूप से किसानो के आय में वृद्धि हुई है, साथ ही द्विफसलीय क्षेत्र में विस्तार भी हुआ है। वर्ष 2022 में ग्राम-मुरता वि.ख.-नवागढ़ जिला-बेमेतरा के कृषक योगेश साहू पिता बुधारी साहू जो कि अपने 03 एकड़ रकबे में कभी एकफसलीय खेती किया करते थे एवं अल्प वर्षा/सीमीत सिंचाई संसाधन होने के कारण फसल उत्पादन प्रभावित होता था। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ग्रा.कृ.वि.अधि. रामकिंकर साहू के मार्गदर्शन में उन्होने किसान समृद्धि योजना अंतर्गत नलकूप खनन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिससे उन्हे 35 हजार रू. की अनुदान राशि नलकूप खनन एवं पंप प्रतिष्ठान के लिए प्राप्त हुआ है। जिससे वह वर्तमान में 02 से 03 फसल उगा रहा है। जिससे उनकी आय में गत वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। व.कृ.वि.अधि. श्री आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि योजना के प्रावधान अनुसार नलकूप खनन हेतु प्रस्तावित स्थल से 300 मी. की परिधि में अन्य नलकूप नहीं होने चाहिए साथ ही 2.50 एकड़ रकबा एक चक होने की दशा में की अजा./अजजा.-43 हजार रू, अपिव.-35 हजार रू. तथा सामान्य वर्ग के कृषको को 25 हजार रू. नलकूप खनन एवं पंप प्रतिष्ठान पर अनुदान देय है।

Share with your Friends

Related Posts