हाट बाजार क्लिनिक योजना के लाभान्वित हितग्राही ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि हाट बाजार में नियमित रूप से मोबाईल मेडिकल क्लीनिक का वाहन आता है, डॉक्टर जांच कर दवाइयां देते हैं, निःशुल्क इलाज मिल रहा है। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें फॉरेस्ट राइट के अंतर्गत 25 डिसमिल का पट्टा मिला है
काशीराम नागवंशी ने मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताते हुए कहा- मैंने 299 क्विंटल 42 किलो गोबर बेचकर 59 हजार 8 सौ 84 रुपए कमाए, इन पैसों से पत्नी के लिए एक स्कूटी ली।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आदर्श ने बताया कि इससे पहले वे जिस स्कूल में ल पढ़ाई करते थे, वहां हर साल 40 हजार रुपए देने पड़ते थे, लेकिन आत्मानंद स्कूल में सारी सुविधाएं निःशुल्क मिल रही हैं।