Home » *राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, योजनाओं को लेकर भी करेंगे जागरूक, निगम सभागार में मिला प्रशिक्षण*

*राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, योजनाओं को लेकर भी करेंगे जागरूक, निगम सभागार में मिला प्रशिक्षण*

by Aditya Kumar

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 9 दिसंबर 2022
स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

*राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, योजनाओं को लेकर भी करेंगे जागरूक, निगम सभागार में मिला प्रशिक्षण*

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में राजीव युवा मितान क्लब को शासन एवं निगम की महत्वकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया गया। विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए योजना से संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब को दी। मोबाइल मेडिकल यूनिट, श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर योजना, पेंशन से संबंधित जानकारी, मितान योजना से संबंधित जानकारी, स्वच्छता से संबंधित जानकारी, ईज आफ लिविंग से संबंधित जानकारी, अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण से संबंधित जानकारी, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली से संबंधित जानकारी के अलावा अन्य शासकीय व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अब इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके साथ ही राजीव युवा मितान क्लब को खेल गतिविधियों के संबंध में जैसे कबड्डी, खो-खो, योगा, कुश्ती, क्रिकेट, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी, फुगड़ी, भौरा, पिट्ठूल आदि की प्रतियोगिता एवं मनोरंजनात्मक प्रतिस्पर्धा, सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान व पेयजल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, खुले में शौच मुक्त अभियान, विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करना, जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम, कुपोषण अभियान, मलेरिया उन्मूलन में सक्रिय भागीदारी निभाने, सेव गर्ल्स चाइल्ड, स्वैच्छिक रक्तदान, नशा मुक्ति एवं शराब मुक्ति अभियान पर जागरूकता कर प्रचार-प्रसार करने, हितग्राही मूलक योजनाओं हेतु पात्र हितग्राहियों की पहचान करना एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करने, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार कौशल पर कार्यशाला, हस्तशिल्प मेला तथा सामुदायिक संपत्तियों का संरक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने के लिए हरेली तिहार में गेड़ी दौड़, तीजा पोला में बैला दौड़, गौरा गौरी पर्व मड़ाई मेला, दुर्गा पूजा, गणेश उत्सव आदि के आयोजन में सक्रिय भागीदारी आदि के बारे में अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई में राजीव युवा मितान क्लब को प्रशिक्षित किया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब को मार्गदर्शिका प्रदाय कर इसके अनुसार से कार्य करने कहा गया है। विभागीय अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता बी.के. देवांगन, तपन अग्रवाल, दीप्ति साहू, अजय शुक्ला आदि ने शासकीय योजनाओं की जानकारी राजीव युवा मितान क्लब को दी। इस अवसर पर भिलाई राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता भी मौजूद रहे।

जनसंपर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts