Home » *-आयुक्त का रात्रिकालीन निरीक्षण, 05 वार्डो में स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई का लिया जायजा:*

*-आयुक्त का रात्रिकालीन निरीक्षण, 05 वार्डो में स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई का लिया जायजा:*

by Aditya Kumar

*-आयुक्त का रात्रिकालीन निरीक्षण, 05 वार्डो में स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई का लिया जायजा:*

दुर्ग/ नगर पालिक निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने रात्रिकालीन 9:30 को अधिकारियों के साथ वार्ड 41,42,49 और 52 वार्डो के निरीक्षण करने पहुचे।उन्होंने वार्डो के गली-मोहल्लों सहित बाजारों की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।साथ ही वार्ड 49 एवं 52 में हो रहें नव निर्मित नाला व सड़क विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई का भी निरीक्षण किया उन्होंने गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट सहित साफ सफाई पर विशेष फोकस देने को कहा।निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,सहायक अभियंता आर के पालिया,विनोद मांझी,मोहित मरकाम सहित अन्य मौजूद थे।आयुक्त श्री तिवारी ने कहा कि गली मोहल्लों के सड़को में अंधेरा न हों आने जाने वाले हज़ारो राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और उन्होंने ये भी कहा कि वार्डो के स्ट्रीट लाइट पोल पर संख्या अवश्य लिखें।इस कड़ी में आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने जगहों पर स्ट्रीट लाइट नही लगी हो या फिर लगी हुई बन्द लाइट हो उसे तत्काल व्यवस्थित करें।इस दौरान आयुक्त ने सफाई सफाई का भी निरीक्षण करते हुए शहर स्वच्छ और सुंदर को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, गली-मोहल्लों सहित बाजारों की सफाई पर और भी विशेष फोकस देने का कहा। इस कड़ी में शहर के इंदिरा मार्केट सहित सभी बाजारों में रात्रिकालीन सफाई कराई जा रही है। इसके लिए सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि भीड़भाड वाले क्षेत्र व प्रमुख स्थानों जिनमें इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, रेलवे स्टेशन के आस-पास, नया बस स्टैण्ड परिसर व सिकोलाभाठा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉम्पलेक्स नया बस स्टैण्ड के सामने सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह पाली की तरह रात्रि कालीन सफाई भी कराई जा रही है।शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इनके लिए उन्होंने प्रतिदिन रात्रिकालीन सफाई की मॉनिटरिंग करने को कहा गया।। निगम आयुक्त आईएएस श्री तिवारी ने शहर वासियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि अपने घरों व दुकानों का कचरा इधर-उधर रोड व नाली में ना फेके।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts