Home » कोरबा में मधुमक्खी के हमले से दर्जनों लोग हुए घायल..

कोरबा में मधुमक्खी के हमले से दर्जनों लोग हुए घायल..

by admin

छत्तीसगढ़:कोरबा के सीतामढ़ी शनि मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चील ने मधुमक्खी के छत्ते पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने चील सहित आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला बोल दिया। एक के बाद एक राहगीर मधुमक्खी के हमले का शिकार होते गए।

मधुमक्खी के हमले को देखते हुए लोगों ने आना- जाना रोक दिया उसके बावजूद भी मधुमक्खी कई घंटों तक आतंक मचाती रही। मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए कोई नहर में कूदा तो कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़कर आसपास किसी दूसरे के घर में छुपकर जान बचाई। सीतामढ़ी निवासी विक्की निर्मलकर ने बताया कि शनि मंदिर के पास स्थित एक बेल पेड़ पर मधुमक्खियों ने पिछले कुछ दिनों से छत्ता बना रखा है जहां काफी बड़े-बड़े छत्ते बने हुए हैं। जिस पर चील ने हमला कर दिया।

Share with your Friends

Related Posts