Home » थाईलैंड की खाड़ी में डूबा नौसेना का युद्धपोत, लापता 31 नौसेनिकों की तलाश जारी..

थाईलैंड की खाड़ी में डूबा नौसेना का युद्धपोत, लापता 31 नौसेनिकों की तलाश जारी..

by admin

थाई नौसेना का जहाज थाईलैंड की खाड़ी में चली तेज हवाओँ और समुद्री लहरों के चलते डूब गया। इस पर 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे। इथाईलैंड की खाड़ी में थाई नौसेना का एक युद्धपोत डूबने के बाद 75 नौसैनिकों को बचा लिया गया जबकि 31 नौसैनिक लापता हैं। इनका पता लगाने के लिए समुद्र में तलाशी अभियान जारी है।

जहाज डूबने की सूजना मिलते ही रॉयल थाई नैवी ने तीन फ्रिगेट और दो हेलेकॉप्टरों को मोबाइल पंपिंग मशीनों के साथ जहाज का पानी निकालने के लिए भेजा था, मगर तेज हवाओं के कारण वो इसमें विफल रहे। यह हादसा तब हुआ जब युद्धपोत प्रचुआप खीरी खान प्रांत में बंगसफान जिले में घाट से 32 किलोमीटर (20 मील) दूर समुद्र में गश्त पर था।

Share with your Friends

Related Posts