Home » *यादव छात्रावास पचरी में कल जनसमस्या निवारण शिविर: -शिविर में आयुषमान कार्ड, श्रमिक कार्ड आधार कार्ड के साथ समस्या और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिये जाएंगे*

*यादव छात्रावास पचरी में कल जनसमस्या निवारण शिविर: -शिविर में आयुषमान कार्ड, श्रमिक कार्ड आधार कार्ड के साथ समस्या और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिये जाएंगे*

by Aditya Kumar

-यादव छात्रावास पचरी में कल जनसमस्या निवारण शिविर:

-शिविर में आयुषमान कार्ड, श्रमिक कार्ड आधार कार्ड के साथ समस्या और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिये जाएंगे:

दुर्ग/ 25 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम द्वारा प्रशासन तुहर द्वार अभियान के तहत लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए 26 दिसम्बर को यादव छात्रावास पचरी पारा में वार्ड क्रमांक 27,28 एवं 29 के लिए 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुषमान कार्ड, श्रमिक कार्ड आधार कार्ड बनाने के साथ साथ समस्या और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने प्रशासन तुंहर द्वार शिविर के लिए वार्डो के नागरिको से अपील कर कहा कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर समस्या और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।महापौर व आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि शिविर में साफ सफाई व शिविर में आने वाले नागरिको के लिए कुर्सी व पेयजल की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन तुंहर द्वार आयोजन शिविर में पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई सम्बंधित समस्या,अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से सम्बंधित शिकायत या मांग, गुमास्ता लायसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ एवं इत्यादि निकाय से सम्बंधित समस्याओ के लिए वार्डो के नागरिक आवेदन लेकर त्वरित निराकरण के लिए शिविर में आवेदन प्रस्तुत का सकते हैं।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts