Home » *उत्साह से मनाई परम् पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती, शोभा यात्रा को महापौर ने दिखाई झंडी,शोभा यात्रा निकाल कर दिया सत्यनाम का संदेश*

*उत्साह से मनाई परम् पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती, शोभा यात्रा को महापौर ने दिखाई झंडी,शोभा यात्रा निकाल कर दिया सत्यनाम का संदेश*

by Aditya Kumar

उत्साह से मनाई परम् पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती, शोभा यात्रा को महापौर ने दिखाई झंडी,शोभा यात्रा निकाल कर दिया सत्यनाम का संदेश:

-परम् पूज्य गुरु घासीदास के बताएं मार्ग पर चलकर हमें आगे बढ़ने की जरूरत:महापौर

दुर्ग/ 25 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत तितुरडीह वार्ड क्रमांक 22 जयस्तम्भ चौक मे परम् पूज्य गुरु घासी दास जयंती बड़े धूम-धाम से मनाया गया।आयोजक समिति एवं समाज के लोगों द्वारा सफ़ेद झण्डा लेकर डी. जे. धुन में शोभा यात्रा निकाल कर सत्य नाम का सन्देश शहर में पहुचाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूजा अर्चना कर परम् पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा आशीर्वाद लिया,उत्साह से मनाई परम् पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती, शोभा यात्रा को महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य दीपक साहू,पार्षद काशीराम कोसरे के साथ दीपप्रज्जवल कर दिखाई हरी झंडी, समाज के लोगो ने शोभा यात्रा निकाल कर दिया सत्यनाम का संदेश
सतनाम समाज द्वारा रविवार को परम् पूज्य संत शिरोमणि गुरू घासीदास की जयंती के उपलक्ष्य मेें सतनाम ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंथी नृत्य व पंथी गीत गाकर परम् पूज्य गुरू घासीदास की झांकी के साथ श्वेत वस्त्र में समाज के सदस्यों ने इस दौरान जय सतनाम के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हमें परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। बाबा प्रेम एवं सद्भावना के प्रतीक थे। उन्होंने सत्य अहिंसा और मानव मानव में समानता का संदेश दिया। इन संदेशों को हम सबको अपने जीवन में उतारना चाहिए। गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में आपसी भाई-चारा, सामाजिक समरसता, प्रेम और सद्भावना को और मजबूत किया जा सकता है।इस दौरान सतनाम समाज परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जंयती के पावन पर्व पर हुआ भव्य आयोजन-निकली सुज्जित सतनाम रथ के साथ विशाल शोभा यात्रा निकली गई!रविवार को सतनामी समाज ने परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास की 266 वीं जयंती मनाई। परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास पर्व 18 से 31 दिसम्बर तक धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दौरान परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास के सतनाम के संदेश को लोगों तक पहुंचा। रैली शहर के विभिन्न चौक से होकर गुजरी। जहां कई समाज के लोगों ने रैली का स्वागत किया। बाबा के भजन गूंजे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सरोज कोसरे,विजय,शिव बंजारे,अजय कोसरे,सूचित बंजारे,कैलाश खुटेल, रेवती सरिता मनोज दशहरे राजू पटेल बंटी ठाकुर रजत ठाकुर विनोद बंजारे अजीत खुटेल एवं सतनामी समाज के प्रबुद्ध जन सहित राजू,वर्षा,रूपरेखा बंजारे,प्रमोद,देबू, संतोष बंजारे समेत भारी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे।जंसनपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts