Home » *नगर चौपाटी सौंदर्यीकरण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण,आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कार्यो में तेजी लाए*

*नगर चौपाटी सौंदर्यीकरण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण,आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कार्यो में तेजी लाए*

by Aditya Kumar

-नगर चौपाटी सौंदर्यीकरण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण,आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कार्यो में तेजी लाए:

-सजने लगी नगर चौपाटी, चौपाटी में अब फिर रौनक लौटने वाली है,जल्द यहां बच्चे उछलकूद करते नजर आएंगे:

दुर्ग/ 26 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर चौपाटी का कायाकल्प किया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर चौपाटी को नये स्वरूप के साथ तैयार किया जा रहा है। नगर चौपाटी के कार्यो का अंतिम चरणों पर जिसका आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर चौपाटी का निरीक्षण कर नगर चौपाटी में कार्य की प्रगति का जायजा लिया। सजने लगी नगर चौपाटी में अब फिर रौनक लौटने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने रंग-रोगन के साथ ही दुकानों को सजाने के लिए कवायद जोरो पर। जल्द यहां बच्चे उछलकूद करते नजर आएंगे।उन्होंने अधिकारियों के साथ आमजनों और चौपाटी के दुकान संचालकों से चौपाटी के अपग्रेडेशन के विषय में चर्चा की।उन्होंने अधिकारियों को ऑर्किटेक्ट से बात कर चौपाटी के अपग्रेडेशन हेतु किये गये प्लान के हिसाब से शीघ्र कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकान लगाने के लिए हितग्रहियो द्वारा आवेदनों को जल्द निपटाकर दुकान आबंटन करें।उन्होंने ये भी कहा कि चौपाटी की सुंदरता बढ़ाने के लिए ओपन एयर थियेटर का अपग्रेडेशन कर व्यवस्थित लॉन का निर्माण करने कार्य मे तेजी लाए। बाउंड्रीवाल की मरम्मत को जल्द पूरा करें। फुड स्टॉल की संख्या की जानकारी ली। टॉय बोट लाइन की मरम्मत का कार्यो को और पेवर ब्लॉक लगाने, पेच वर्क और हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने चौपाटी के बचे हुए कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।साथ उन्होंने कहा कि चौपाटी के अंदर चारो ओर बिजली के लटके हुए तारो को हटवाकर जल्द व्यवस्थित करने को कहा।इस दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहित अन्य मौजूद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts