Home » *श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में 23 वा वार्षिक उत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया*

*श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में 23 वा वार्षिक उत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया*

by Aditya Kumar

प्रेसविज्ञप्ति ____ ____

श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में 23 वा वार्षिक उत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया / कार्यक्रम की शुरू वात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई /कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनूप कुमार चतुर्वेदी के स्वागत भाषण से शुरू हुआ /प्राचार्य महोदय ने स्कूल में पढने वाले बच्चों की सभी गतिविधियों की जानकारी दी वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया / अतिथियों का पुष्प गुचछ स्वागत से किया/ मुख्य अतिथि माननीय पूर्व राज्य मंत्री श्री बी. डी, कुरैशी जी, संस्था के अध्यक्ष श्री आर . सी दुबेजी, सचिव श्री राधा रमण चौबेजी, जिला काग्रेंस महामंत्री श्री के कोटेशवर राव जी, विधायक प्रतिनिधि श्री डी. काम राजू जी, पूर्व सभापति बालाजी नगर पार्षद श्री श्याम सुंदर राव जी , लक्ष्मी नारायण वार्ड पार्षद बोल बंम समिति के अध्यक्ष श्री दया सिहं जी , दुर्गा मंदिर वार्ड पार्षद श्री के.जगदीश , एशियन चैनल के प्रमुख श्री रमेश भगत जी एवं पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानं प्रकाश दिवेदीधर एवं सभी सदस्य उपस्थित थे / पालकों एवं जो बच्चे पढाई में मेरिट स्थान प्राप्त किया है / नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों को मुमेन्टो एवं प्रमाण पत्र दिया गया है / एवं सभी टीचर को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए भी मूमेन्टो दिया गया एवं अतिथियों का भी मूमेन्टो देकर सम्मान किया गया /कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती माँ के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया / बच्चों के द्वारा सरस्वती माँ की वंदना एवं गीत प्रस्तुत किया गया एवं स्वागत गीत के साथ ही और साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें छोटे बच्चों ने शिव जी का गीत पर नित्य किया एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य ,बंगाली नित्य, बिहू नृत्य ,आसामी नित्य ,एवं तेलुगु नित्य, पंजाबी नृत्य ,भांगड़ा एवं सभी भारतीय भाषा के ऊपर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया ,एवं मनमोहक नाटक आज की परिवेश को समझाने के लिए सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया , बाद में छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक फैंसी ड्रेस प्रस्तुत किया गया /जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू, महाराणा प्रताप, मोबाइल का प्रयोग कितना आवश्यक है ,ट्रैफिक लाइट , हमारे लिए कितना सुरक्षित है सभी बातों की जानकारी दी गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर छोटी बच्ची ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी । इस प्रकार विद्यालय में सभी एक्टिविटीज कराए गए जिसमें रंगोली ,पाककला, फ्लावर शो ,मेहंदी, खेलकूद कबड्डी खो_खो ,क्रिकेट जुनियर ,सीनियर, फ्लैट रेट, रस्सी दौड़ ,प्रोग्रेस पोटैटो रेस, विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया एवं बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया इस तरह बच्चों का हौसला बढ़ाया गया और उन्हें और अच्छा बनने के लिए मार्ग दर्शन दिया गया कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत कुमार त्रिपाठी , श्री शिवकुमार ,श्रीमती भारती रेड्डी ने किया /इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित थे ।छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी और पाल समस्त पालक आखरी समय तक पूरे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे अतः मनमोहक प्रस्तुति के लिए शाला परिवार सभी बच्चों पलकों को बहुत-बहुत बधाई देता है / प्रचार्यो श्रीमती राधा चतुर्वेदी ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं पालको ,टीचरों, बच्चों एवं उपस्थित समस्त जन समुदाय को सहयोग करने के लिएरंगारंग कार्यक्रम देने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद दिया /

Share with your Friends

Related Posts