Home » IPL 2023: ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ा खतरा….

IPL 2023: ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ा खतरा….

by admin

IPL: का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की IPL चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा. ये खूंखार खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से CSK को हारी हुई बाजी भी जिता देता है.

ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ा खतरा

गुजरात टाइटंस (GT) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खूंखार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी तूफानी बैटिंग, घातक बॉलिंग और बिजली सी तेज फील्डिंग से गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को चारों खाने चित कर देंगे. रवींद्र जडेजा गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. रवींद्र जडेजा क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाते हैं, जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा हो जाता है. पिछले 4-5 साल में बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है.

Share with your Friends

Related Posts