Home » *सावन के पहले सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर में भिलाई जिला भाजपा संगठन ने किया रूद्राभिषेक, दया सिंह बोले- बाबा का आशीर्वाद सबको मिला है, महाप्रसादी का किया वितरण*

*सावन के पहले सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर में भिलाई जिला भाजपा संगठन ने किया रूद्राभिषेक, दया सिंह बोले- बाबा का आशीर्वाद सबको मिला है, महाप्रसादी का किया वितरण*

by Aditya Kumar

*सावन के पहले सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर में भिलाई जिला भाजपा संगठन ने किया रूद्राभिषेक, दया सिंह बोले- बाबा का आशीर्वाद सबको मिला है, महाप्रसादी का किया वितरण*

*भिलाई।* हर साल की तरह इस साल भी सावन के पहले सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में भव्य पूजा-अर्चना की गई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने शहर व प्रदेश की खुशहाली के लिए रूद्राभिषेक कराया। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, भोले बाबा का आशीर्वाद लेने भिलाई भाजपा संगठन के प्रमुख नेता शामिल हुए। भिलाई भजपा जिला प्रभारी संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने विशेष पूजा-अर्चना की और रूद्रामहाभिषेक में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। दया सिंह ने बताया कि, सावन को पहले सोमवार को राज राजेश्वरी मंदिर में 108 किलो दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में मौजूद सभी भक्तों ने एक-एक लोटा दूध चढ़ाया। आचार्य कान्हा महाराज द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। यजमान के रूप में भिलाई भाजपा संगठन प्रभारी संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, महामंत्री प्रेमलाल साहू, योगेंद्र सिंह, स्वीटी कौशिक, महामंत्री कंचल सिंह, सरला आचार्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, वीणा चंद्राकर, सरिता बघेल, भोला साहू, संजय सिंह, कैंप मंडल महिला मोर्चा रश्मि साव, समेत अन्य पार्षद मौजूद रहें।

*महाप्रसादी का किया वितरण*
दया सिंह ने बताया कि, पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। खीर-पुड़ी और सब्जी का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। श्रद्धालुओं में जबरदस्त माहौल देखने को मिला। सभी बाबा की भक्ति में डूबे रहे।

*हर सोमवार को अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना*
दया सिंह ने बताया कि, सावन के हरेक सोमवार को शहर के अलग-अलग शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होगी। रूद्रामहाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। आचार्य कान्हा महाराज द्वारा यह पूजा-अर्चना कराई जाएगी।

*बागेश्वर सरकार के आयोजन पर भी चर्चा*
दया सिंह ने बताया कि, बागेश्वर सरकार के आयोजन को लेकर भी भाजपा नेताओं और वहां मौजूद लोगों के साथ चर्चा हुई। इस आयोजन के सफल के लिए आचार्य कान्हा महाराज ने अलग से पूजा-अर्चना की और हनुमान जी के भजन का गायन भी किया।

Share with your Friends

Related Posts