रायपुर : राज्यपाल श्री हरिचंदन से उत्कल गाड़ा महिला महामंच के पदाधिकारियों ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, 07 अगस्त 2023
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में प्रदेश उत्कल गांडा महिला महामंच रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत एवं अन्य पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर माह अक्टूबर में शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित नवाखाई उत्सव में शामिल होंने का आग्रह राज्यपाल से किया।