Home » *त्रिवेणी संगम सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए खुर्सीपार इलाके की महिलाएं हुईं रवाना, दया सिंह के साथ महिलाओं ने लगाएं बोल बम के नारे*

*त्रिवेणी संगम सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए खुर्सीपार इलाके की महिलाएं हुईं रवाना, दया सिंह के साथ महिलाओं ने लगाएं बोल बम के नारे*

by Aditya Kumar

*त्रिवेणी संगम सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए खुर्सीपार इलाके की महिलाएं हुईं रवाना, दया सिंह के साथ महिलाओं ने लगाएं बोल बम के नारे*

– *दया सिंह ने किया था महिलाओं से मंदिर दर्शन कराने का वादा*

– *600 से ज्यादा महिलाएं हुईं हैं मंदिर दर्शन के रवाना*

 

*भिलाई* । भाजपा पार्षद और नगर निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह हर बार की तरह इस बार भी भोले बाबा की भक्ति में तल्लीन रहने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास किया है। त्रिवेणी संगम सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर दर्शन कराने के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया है। खुर्सीपार वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण के अलावा अन्य चार वार्डों की महिलाओं को दर्शन के लिए आज रवाना हुए हैं। बोल बम का नारा के साथ महिलाएं 10 से ज्यादा बसों में रवाना हुई है। सभी महिलाओं में बाबा की भक्ति को लेकर गजब उत्साह देखने को मिला। महिलाएं बोल बम के जयकारे लगाते हुए बस में सवार हुई और सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुईं। दया सिंह ने बताया कि सगनी घाट स्थित सोमनाथ मंदिर प्राचीन शिवलिंग मंदिर है। 1300 साल पुराना मंदिर है। मान्यता है कि मंदिर में जो भी मुराद मांगी जाए, वो पूरी होती है। महिलाओं की इच्छा थी कि बाबा के दरबार एक बार जरूर जाना चाहते हैं। इसलिए 600 से ज्यादा महिलाओं को लेकर रवाना हुए हैं। ताकि परिवार में खुशहाली रहे और बाबा की भक्ति में तल्लीन रहते हुए आशीर्वाद प्राप्त करें। दया सिंह ने बताया कि सावन के महीने में भोले बाबा की भक्ति करने वालों की हर इच्छा पूरी होती है। हर सोमवार को विशेष रुद्राभिषेक होता है। इसके मद्देनजर सावन महीने में त्रिवेणी संगम में पूजा कराया जा रहा है, महिलाओं से किया हुआ एक और वादा आज पूरा हो रहा है।

Share with your Friends

Related Posts