Home » 2024 की जंग से पहले खडग़े ने बनाई नई टीम

2024 की जंग से पहले खडग़े ने बनाई नई टीम

by Aditya Kumar
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान किया। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। खास बात यह है कि खडग़े ने अपने खिलाफ चुनाव लडऩे वाले शशि थरूर को भी इस कमेटी में जगह दी है। कमेटी में चुनावी राज्य मप्र से कमलेश्वर पटेल और छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को जगह दी गई है। इसमें कुल 84 नाम हैं। इनमें सीडब्ल्यूसी मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं।
इस टीम में कई युवा चेहरों का जगह मिली है, जिनमें राहुल गांधी के साथ ही सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गौरव गोगोई और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री एके एंटनी को भी खडग़े की टीम में जगह दी गई है। हाल ही में उनके बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए थे, जिन्हें बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया है।
खडग़े की टीम
 मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहवला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोकराव चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गईखंगम गंगमई, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल।
स्थायी आमंत्रित सदस्य
 वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथाला, बीके हरिप्रसाद,  प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गिरीश राय चोडनकर, टी सुब्ब्रामी रेड्डी, के राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेतम, दामोदर राज नरसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन।
प्रभारी
डॉ. ए. चेलकुमार, भक्त चरण दास, डॉ. अजॉय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, सुखविंदर रंधावा, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, देवेंद्र यादव, मनीष चतरथ।
स्पेशल आमंत्रित
पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोदिकुनिल सुरेश, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिणीति शिंदे, अलका लांबा, वाम्शी चंद रेड्डी, श्रीनिवास बीवी (युकां अध्यक्ष), नीरज कुंदन (एनएसयूआई अध्यक्ष), नेत्ता डीसूजा (महिला कांग्रेस अध्यक्ष),लालजी देसाई (सेवादल चीफ ऑर्गनाइजर)।
Share with your Friends

Related Posts