भिलाई- चरोदा के डबरापारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर निगम द्वारा घर-घर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया ।
भिलाई-चरोदा निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज मंगलवार दिनांक 29.08.2023 को निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 12, उत्तर डबरापारा में विशेष अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया। यहां बता दे कि तेज उमस और कभी बारिश हो जाने के कारण मौसम रोज बदल रहा है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों उल्टी, दस्त, खांसी, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर त्वरित चिकित्सा परामर्श लेने की सलाह निगम कर्मचारियों द्वारा घर-घर तक जाकर दी जा रही है। साथ ही पानी को साफ रखने एवं उबालकर पानी पीने के विषय में भी बताया जा रहा है। क्लोरीन टेबलेट का उपयोग कर पानी को साफ करने संबंधी जानकारी भी इस दौरान लोगों को बतायी जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा एवं उनकी टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा डबरापारा क्षेत्र के प्रत्येक स्थल का निरीक्षण किया जाकर नालियों की सफाई, तालाब सफाई, बडे नाले के किनारे दोनों तरफ झाड़ियों तथा कचरे, मलबे हटाने का कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि जागरूकता तथा बचाव करते हुए सभी नागरिकों को सफाई और स्वच्छता बरतने संबंधी जानकारी निगम कर्मचारियों एवं मितानिन एवं सहयोगियों द्वारा देते हुए रोगो के फैलाव को रोकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।