भिलाई- चरोदा सभागार में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं की आज हुई बैठक ।
इस बैठक में निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी द्वारा महिला समूह एवं सुपरवाईजरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण विषय पर जानकारी प्राप्त करने के साथ अपने पालतू मवेशी सड़क पर घूमने छोड़ देने वाले लोगो के विषय में सर्वेक्षण कर निगम कार्यालय को अवगत कराने निर्देशित किया।
श्री त्रिपाठी द्वारा विस्तार से डोर-टू-डोर होने वाले कचरा संग्रहण के संबंध में बताया कि आप सभी के द्वारा घर-घर पहुंचकर घरो से संग्रहित वेस्ट इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद भी जो लीग यूजर चार्ज का भुगतान नही कर रहे है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। महिला सुपरवाईजरो को उपरोक्त सर्वे कर यह जानकारी भी कलेक्ट करने बताया गया कि जिन पशु पालको के द्वारा अपने पालतू मवेशी रोड पर घूमने के लिए दिन या रात में खुला छोड़ दिये जाते हैं उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। किंतु सर्वप्रथम इस संबंध में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से चंद्रिका साहू सहित चेतन देवांगन स्टेनो एवं लिंगेश्वर राव लिपिक उपस्थित रहकर कार्यवाही विवरण को संकलित किया।