-आयुक्त ने की राजस्व वसूली की समीक्षा राजस्व अधिकारी/सहायक राजस्व निरीक्षकों की ली क्लास,
-सभी सहायक निरीक्षक शत- प्रतिशत वसूली वार्डो में एवम भवन/ भूमियों के टैक्स के साथ साथ नये मकानों का करें सर्वे:आयुक्त
दुर्ग/30 मई।2024 नगर पालिक निगम। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत निवासरत समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वह अपने भवन भूमियों के संपत्ति कर एवं अन्य करो की राशि जल्द से जल्द जून 2024 से पूर्व जमा कर दें एवं 6% संपत्ति कर छूट प्राप्त करें।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,आरके बोरकर सहित,योगेश सूरे के अलावा राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से राजस्व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षकों को हिदायत दी गई कि वह अपने-अपने वार्डों में जाकर भवन भूमि स्वामियों से संपर्क करें एवं करो की राशि जमा करावे।इस हेतु सहायक राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी वार्ड वार लगाई गई है। इनका फोन नंबर नगर निगम द्वारा जारी किया गया है करदाता सीधे सहायक राजस्व निरीक्षकों से मिलकर उन्हें टैक्स की राशि जमा करने हेतु संपर्क कर सकते है। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा करदाताओ को सुविधा प्रदान करते हुए बोरसी एवं आदित्य नगर जोन कार्यालय में भी जाकर टैक्स की राशि जमा करवा सकते हैं एवं जल्द ही ऑनलाइन करने की सुविधा करदाताओं को प्राप्त होगी नगर निगम में शुरुआती आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है एवं जल्द ही ऑनलाइन करों की राशि स्वीकार की जावेगी भवन / भूमि टैक्स ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे। आयुक्त नगर निगम दुर्ग के द्वारा समय-समय पर टैक्स वसूली की समीक्षा की जावेगी। सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में घूम कर भवन भूमियों के टैक्स के साथ-साथ नए भवनों का सर्वे का कार्य भी करेंगे।भवन स्वामी अपने संपत्तिकर की राशि जमा करवाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं। शानिवार अवकाश के दिनों में भी आधे दिन नगर निगम का काउंटर टैक्स जमा करने के लिए खुला रखा जा रहा है।नगर निगम के मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय में भी संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर है।जिसके लिए आयुक्त लोकेश चन्द्रकर के द्वारा आदेश जारी कर सहायक राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है:- सहायक राजस्व निरीक्षक सिध्दांत शर्मा को वार्ड क्रमांक 1,2,56 मोबइल 9098185850,बद्रीनाथ भीमगज को वार्ड 3,4,5 मोबइल 9039195664,लवकुश शर्मा वार्ड 6,7,8 मोबइल 9111168627,निर्मल चंद्रकार, वार्ड 9,10,11,मोबइल 70003368627,कमल स्वर्णकार वार्ड 12,13,14, मोबइल7587796596,बलदाऊ पटेल,15,17,18,मोबइल 9770524783,लक्ष्य गोइर,वार्ड 19,20,22 मोबइल 8305171756,अनिल करिहार, वार्ड 23,24,25 मोबइल 9644890526,गुमान निर्मलकर वार्ड 26,27,28,मोबइल 8236015950,दीपक साहू वार्ड 32,33,34 मोबइल 7999101534,शिवा परिहार,35,36,37 मोबइल 7805919929,विनोद उपाध्याय,38,39,40, 9111006986,रूपेश नायक,41,42,43 मोबइल 7987733766,संजय सोनकर वार्ड 44,45,46,मोबइल 9907166654,पवन नायक वार्ड 47,48,49,मोबइल 7049384789,भूपत भारद्वाज,वार्ड 50,51,52,मोबाइल 9406249693,सत्येंद्र यादव,वार्ड 53,54,55,मोबइल 7987523262,नरेंद्र मन्हारे,वार्ड 16,57,58,मोबइल 9770198865 एवं मिथुन सोनवानी,वार्ड 21,59,60,मोबइल 7898618549 इस हेतु सहायक राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी वार्ड वार लगाई गई है जो निम्न अनुसार है एवं इनका फोन नंबर नगर निगम द्वारा जारी किया गया है करदाता सीधे सहायक राजस्व निरीक्षकों से मिलकर उन्हें टैक्स की राशि जमा करने हेतु संपर्क कर सकते है।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी