Home » *निगम में धूमधाम से मनाई श्री विश्वकर्मा जयंती,महापौर ने पूजा अर्चना कर शहर की सुख समृद्धि की कामना*

*निगम में धूमधाम से मनाई श्री विश्वकर्मा जयंती,महापौर ने पूजा अर्चना कर शहर की सुख समृद्धि की कामना*

by Aditya Kumar

-निगम में धूमधाम से मनाई श्री विश्वकर्मा जयंती,महापौर ने पूजा अर्चना कर शहर की सुख समृद्धि की कामना:

दुर्ग/ 17 सितंबर/ नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत निगम में आज धूमधाम से कर्मशाला भवन वाहन शाखा,एमएलडी फिल्टर प्लांट व जलकार्य विभाग स्थित विद्युत विभाग में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर शहर के सुख और समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, वाहन शाखा के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य भोला महोविया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों ने वाहनों की पूजा की।श्री विश्वकर्मा पूजन मंगलवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया।इस अवसर पर एमआईसी संजय कोहले,दीपक साहू,मनदीप सिंह भाटिया,विजेंद्र भारद्वाज,श्रद्धा सोनी, माहेश्वरी ठाकुर,बृजलाल पटेल,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दिवान, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,दुर्गेश गुप्ता,कर्मशाला अधीक्षक शॉएब अहमद सहित आदि मौजूद रहे।
इस दौरान महापौर ने भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा का श्रद्धा के साथ महापौर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूजन के बाद निगम कर्मचारियों एवं शहरवासियों को ‘विश्वकर्मा जयंती’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि नव-निर्माण एवं नव-सृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करते हैं। निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता, देव शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा की कृपा सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में समृद्धि आए।नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। पूजन के बाद सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts