रावण वध स्थल जवारा विसर्जन आदि स्थानों पर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था व्यवस्थित किया जा रहा है ।
भिलाई नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रावण वध किया जाएगा। उसके साथ ही मंदिरों से निकलने वाले जावरा का विसर्जन विभिन्न तालाबों में किया जाएगा। आयुक्त हितेश पिस्दा स्वयं जाकर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। संबंधित जोन के आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तालाबों में अलग से विसर्जन पौंड का निर्माण किया जाए। जहां पर जवारा विसर्जन हो। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। इसलिए पानी के अंदर एक बैरिकेड लगाई लगाई जा रही है। जिससे उससे आगे गहराई में लोग ना जाए।
यह व्यवस्था सभी जोन में किया जा रहा है। साफ सफाई, चौक चौराहों पर भी लाइट व्यवस्था मैं सुधार किया जा रहा है ।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सबको शुभकामना देते हुए आग्रह किया है, कि धूमधाम उत्साह श्रद्धा एवं भक्ति के साथ जवारा विसर्जन करें, दशहरा मनाएं। खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सहयोग करें। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा हमेशा हमें संदेश देता है। समाज के लिए अच्छा करने के लिए। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिका निगम भिलाई ।