सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग में नरसंहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी फेहरिस्त में आज 19 अक्टूबर दिन शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला राष्ट्रीय राजमार्ग में शाम करीब 5.30 बजे स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू आ0 नर्मदेश्वर तिवारी उम्र तकरीबन 58 साल वार्ड क्रमांक 13 एवं
असगर खान आ0 हबीब खान वार्ड क्रमांक 05 दोनों निवासी नगर पंचायत लखनपुर स्कूटी में सवार होकर अम्बिकापुर से अपने गृह नगर लखनपुर वापस आ रहे थे। इसी दरमियान स्कूटी चला रहे कृष्ण कुमार तिवारी ने ग्राम रजपुरीकला के पास स्कूटी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने खड़े ट्रक के पीछले हिस्से में तीव्र गति से स्कूटी घूस गई। दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच बड़े मशक्कत के साथ दोनों युवक के शवों को ट्रक के अंदर से बाहर निकलवाया मौका-मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे लेकर मुक्ताजली वाहन के जरिए से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मरच्युरी में रखवा दिया है। आगे की जांच पड़ताल जारी है।आने वाले 20 अक्टूबर दिन रविवार को शवों की पोस्टमार्टम हो सकेगी।
इस हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो- रो के बुरा हाल है। वहीं नगर लखनपुर में शोक का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसा होने का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ग्राम रजपुरीकला के पास इससे पहले भी कई भयानक सड़क हादसे हो चुकी हैं। जिसमे दर्जनों लोगों ने अपने जान गंवा दिये है।