Home » *दुर्ग कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारियों के ई. केवाइसी कराने कवायद की जा रही है*

*दुर्ग कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारियों के ई. केवाइसी कराने कवायद की जा रही है*

by Aditya Kumar

दुर्ग कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारियों के ई. केवाइसी कराने कवायद की जा रही है।

इस संबंध में आज गुरूवार दिनांक 21.11.2024 को निगम आयुक्त कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी शासकीय राशन दुकान संचालकों की उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड में ई. केवाइसी कराने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करावे।

साथ ही ऐसे कार्ड धारी जिनकी मृत्यु हो गई हो या लंबे समय से यहां निवासरत ना हो उनका सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

श्री राजपूत ने आगे कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में से राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे खाद्य सुरक्षा जुड़ी हुई है।

इस कारण मृत सदस्यों का नाम विलोपन एवं पात्र को लाभ मिले यह ध्यान रखा जावे।

इस दौरान भिलाई 03 एवं चरोदा क्षेत्र के सभी शासकीय राशन दुकान संचालक सहित निगम सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे, आयुक्त स्टेनो चेतन देवांगन एवं जन संपर्क प्रभारी विकास त्रिपाठी बैठक में मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Posts