Home » अवैध होर्डिंग्स को निगम ने किया जप्त, शनीचरी बाजार क्षेत्र से हटाया गया होर्डिंग्स

अवैध होर्डिंग्स को निगम ने किया जप्त, शनीचरी बाजार क्षेत्र से हटाया गया होर्डिंग्स

by admin

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग बाजार विभाग की टीम द्वारा शनीचरी बाजार के पास सरदार पटेल प्राथ0शाला के सामने से एक अवैध होर्डिंग्स को हटाकर जप्त किया गया । इस संबंध में राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन के द्वारा क्षेत्र वासियों की शिकायत पर होर्डिंग्स हटाने का कहा गया था । बाजार विभाग द्वारा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई । इस दौरान बाजार प्रभारी थान सिंग यादव, सहा0 राजस्व निरीक्षक शशी यादव, ईश्वर वर्मा, भुवनदास साहू व अन्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में विज्ञापन हेतु प्रचार-प्रसार के लिए 6 जोन का निर्माण किया गया है। जहाॅ निर्धारित होर्डिंग्स बोर्ड लगाये गये हैं जिसमें ही फ्लैक्स आदि लगाकर विज्ञापन आदि के लिए उपयोग किया जाता है । इस प्रकार से किसी भी स्थान पर सड़क किनारे, नाली के ऊपर या रिक्त जगह पर होर्डिंग्स बोर्ड नहीं लगाया जा सकता । शनीचरी बाजार में लोहे का पोल गाड़ कर बोर्ड लगाने की तैयारी की जा रही थी। राजस्व प्रभारी जैन के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की गई । आम जनता से अपील है कि किसी भी वार्ड क्षेत्र में इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति विशेष के द्वारा होर्डिंग्स बोर्ड अवैध रुप से लगाया जाता है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें ।

Share with your Friends

Related Posts

1 comment

Vina November 14, 2024 - 1:25 pm

Hi! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but
I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
Many thanks! I saw similar text here: Wool product

Reply

Leave a Comment