मुंबई । सोने और चांदी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। डॉलर में कमजोरी के कारण निचले स्तर पर इसे सहारा मिला है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामले और जर्मनी और फ्रांस में लॉकडाउन के कारण कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेट 55 डॉलर के नीचे पहुंच गया है, लेकिन चीन के अच्छे जीडीपी आंकड़ों से मेटल्स में मजबूती है। एमसीक्स पर सोना 49000 रुपए के स्तर के करीब दिख रहा है। डॉलर में कमजोरी से निचले स्तर पर इसे सपोर्ट है। डॉलर इंडेक्स 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसला है। बाजार को यूएस में राहत पैकेज पास होने का इंतजार है। एमसीक्स पर चांदी 65000 के रुपए के स्तर के करीब है। बाजार को यूएस में राहत पैकेज पास होने का इंतजार है। ब्रेंट 55 डॉलर के नीचे फिसल गया है। लगातार 9 हफ्ते की तेजी के बाद इसमें गिरावट है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ी है। जर्मनी, फ्रांस में लॉकडाउन से कमजोरी है। अमेरिका के कमजोर आंकड़ों से दबाव है।