Home » भिलाई : प्रधानमंत्री आवास के मकान को कब्जा किये हुए किन्नरों पर कार्यवाही की माँग

भिलाई : प्रधानमंत्री आवास के मकान को कब्जा किये हुए किन्नरों पर कार्यवाही की माँग

by admin

भिलाई:- कंचन सेन्दरे अभी वर्तमान में छ.ग. शासन के द्वारा बनाये गये छ.ग. तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड में सदस्य के रूप में अपनी सेवा पिछले 7 वर्षों से दे रही है मैं विगत 12 वर्षों से तृतीय लिंग समुदाय को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये प्रयास कर रही है। इसके लिये शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनायों को समुदाय तक पहुंचाने के लिये कार्य कर रही है। अभी हाल ही में  कंचन सेन्दरे  कुछ वर्षों से यहां के कुछ स्थानीय किन्नर पुरे समाज को बदनान करने का कार्य कर रहे है। भिलाई पॉवर हाऊस बैकुंठधाम के किन्नरों ने नगर निगम भिलाई द्वारा गरीबों के लिये बनाये गये प्रधानमंत्री आवास आम्रपाली के 16 मकानों का ताला-तोड़कर जबरदस्ती वहां कब्जा कर लिये है।

कंचन सेन्दरे का कहना है कि इनके अंदर ना तो प्रशासन कर डर है और ना ही पुलिस का ये लोग आम्रपाली के प्रधानमंत्री आवास में वहां के स्थानीय गुंडे-बदमाशों को रात में संरक्षण दे रहे है ये लोग कभी भी समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते है। यहां तक की बोर्ड के सदस्य वं जिला स्तरीय समिति के सामुदायिक सदस्यों के साथ भी गाली-गलौज अभद्र व्यवहार कर अपने पद से हटने के लिये दबाव बनाते रहते है। इनके इस हरकतों से हमें कार्य करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी शिकायत पहले भी मैने पुलिस अधीक्षक महोदय जी एवं अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दे चुकी है कंचन सेन्दरे शाषन प्रशाशन से यह चाह रही है कि आम्रपाली प्रधानमंत्री आवास से तत्काल हटाने की कृपया करें ताकि वे किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण ना दे पाये।

Share with your Friends

Related Posts