Home » रक्षाबंधन पर बहनों के लिए छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कोरिया-सरगुजा की ऐसी सराहनीय पहल… की हो रही जमकर तारीफ … पढ़े पूरी खबर

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कोरिया-सरगुजा की ऐसी सराहनीय पहल… की हो रही जमकर तारीफ … पढ़े पूरी खबर

by admin
  • बहनों को गंतव्य तक पहुंचाने नि: शुल्क वाहन की व्यवस्था

कोरिया। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसे देखते हुए छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कोरिया ने बहनों को सुरक्षित और समय पर उनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक बेहतरीन पहल करते हुए रक्षा बंधन के अवसर पर नि:शुल्क वाहन योजना की शुरूआत कर रही है। जो सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क वाहन चलेगी जिसमें बेनर लगा होगा बेनर देख कर बहने उन वाहनों को रूकवाकर उसके सवार होकर सही समय पर सुरक्षित अपने गंतव्य तक नि:शुल्क पहुंच सकेगी। इस योजना का रूप रेखा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के वटशॉप गु्रप के माध्यम से रखी गई बैठक में बनी।

इसी बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि बैकुंठपुर, सोनहत, मनेंद्रगढ़, पटना सहित और आस पास के कई क्षेत्रों के लिए इस प्रकार की सेवा शुरू की जाये क्योंकि बहने कई बार अकेली कही आना जाना करती है तो उनको कई तरह की परेशानिया का सामना करना पड़ता था। इन सभी स्थितियों और समस्याओं को देखते हुए यह सराहनीय पहल करते हुए इस प्रकार की सेवा शुरू की जानी चाहिए ताकि बहने ससुरिक्षत समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। आपको बता दे की वाहन चालक रोड़ पर जब बहनों को देखेगा, उसी वक्त वाहन चालक वहां अपना वाहन रोककर उनसेे पूछ कर उनके प्रस्तावित जगह पर पहुचायेगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी कृष्णा सिंह बाबा नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष विवेकानंद पांडे नवनियुक्त संभाग महासचिव राजेश गुप्ता नवनियुक्त कोरिया मनेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेश मिनोचा, ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर राजू शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत रवि शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ अशोक कुजुर ब्लाक अध्यक्ष जनकपुर नत्थू प्यासी, चिरमिरी से योगेंद्र प्रताप सिंह सभी जिला पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे। इन सभी ने इस प्रस्ताव को सुनते ही हामी भर दी।

Share with your Friends

Related Posts