Home » विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर म्यूजिकल मेरेथन का रिसाली में हुआ अभ्यास…आगामी दिनो में सामूहिक रिहर्सल का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर में भी होगा…

विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर म्यूजिकल मेरेथन का रिसाली में हुआ अभ्यास…आगामी दिनो में सामूहिक रिहर्सल का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर में भी होगा…

by admin

भिलाई। वसुधेव कुटुंभक विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर ने लगभग पूरे विश्व का भ्रमण कर अपनी लेखनी में उसे पिरोने की कोशिश की, उनका छत्तीसगढ़ प्रवास भी हुआ। इसी तारतम्य में गीत वितान कला केंद्र एक अभिनव प्रयास की ओर अग्रसर हैं जिसमें छत्तीसगढ़ एवं बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को सुद्रिड बनाने हेतु आगामी वर्ष के मई महीने में टैगोर म्यूजिकल मेरेथन का वृहद् आयोजन करने जा रहा है।

जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार रवींद्र संगीत की सामूहिक प्रस्तुती देंगे विगत दिनों इस कार्यक्रम हेतु करोना प्रोटकॉल का पालन करते हुए कलाकारों ने हिंदू मिलन मंदिर रिसाली में अभ्यास किया आगामी दिनो में इसी तरह सामूहिक रिहर्सल का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर, इत्यादि छेत्रो में भी होगा। ये जानकारी कार्यक्रम के आयोजक शिप्रा भौमिक, मिथुन दास, प्रोग्राम डायरेक्टर शुभेंदु बागची, कोऑर्डिनेटजऱ् द्वय भाष्वती बोस एवम् अस्मिता बेनर्जी ने मीडिया प्रभारी रचना श्रीवास्तव एवं प्रेमचंद साहू उपस्थित थे

Share with your Friends

Related Posts