Home » महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर वापसी करने के लिए शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस

महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर वापसी करने के लिए शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस

by Aditya Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि वे क्रिकेट के मैदान पर फिर से नजर आने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो नहीं, लेकिन लीग क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं। भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का हिस्सा हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है और वे आईपीएल के 14वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आईपीएल के 15वें सीजन से पहले बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे घरेलू क्रिकेट से दूर हैं और ऐसे में उनको मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए लगातार नेट सेशन अटेंड करने होंगे। यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल शुरू होने से करीब डेढ़ महीने पहले बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

Share with your Friends

Related Posts